पर्यावरण को बचाने हेतु आगे आई टीम मानवता
अरपा अर्पण महाअभियान एवम आश्रय निष्ठा वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में जोरा पारा तालाब की सफाई का कार्य किया जा रहा है
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
पर्यावरण के बचाव हेतु एक कदम
हमारे आस पास फैली गंदगी को हटाने और वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा भरा बनाने हेतु टीम मानवता हमेशा आगे रहती है ।
इसी कड़ी में पिछले 6 दिनों लगातार बिलासपुर नगर निगम क्ष्रेत्र में मैं स्थित जोरापारा तालाब सरकंडा की साफ सफाई का कार्यक्रम टीम मानवता, आश्रय निष्ठा वेलफेयर सोसाइटी, एवं अरपा अर्पण महा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।
जहां हमारे कार्यों से प्रभावित होकर आज नगर निगम उपायुक्त खजांची कुम्हार जी ने स्वयं आकर तालाब का निरीक्षण किया एवं हमें मदद का आश्वासन देते हुए लेबर उपलब्ध कराएं, एवं तालाब से लगे हुए नालियों को बंद कराने के आदेश भी दिए।
कार्यक्रम में टीम के सभी सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं , आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से , अभिषेक ठाकुर, मनोज सोनी, सुधीर सेवते, प्रकाश जी, अरूणिमा मिश्रा, गोविंद राय, आकृति शर्मा, रवि यादव ,प्रिंस वर्मा एंव अन्य सदस्यों का सहयोग रहा ।