Chhattisgarh

न्यू टिकरापारा गोदरीपारा घर से अवैध गांजा बिक्री करती *”मेमे”* गिरफ्तार

न्यू टिकरापारा गोदरीपारा घर से अवैध गांजा बिक्री करती *"मेमे"* गिरफ्तार

दुर्गा केसरवानी, कोरिया चिरमिरी/कोरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान आज कि चौथा दिन है और पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशकृ में लगातार ड्रग्स, नारकोटिक्स और अवैध शराब पर सख्ती से कार्यवाही जारी है। इसी दौरान थाना चिरमिरी में आज दिनांक 19 अगस्त 2021 को आर आरोपिया मुमताज बेगम उर्फ मेमे पति स्वर्गीय मोहम्मद युनूस उम्र 42 वर्ष साकिन न्यू टिकरापारा गोदरीपारा चिरमिरी थाना चिरमिरी जिला-कोरिया के कब्जे से 600 ग्राम गांजा कीमती ₹6000 का जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 273/2021 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Back to top button