नारी शक्ति सम्मान 2022 में टीम मानवता को किया गया सम्मानित।

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

रायपुर. स्योर संस्था रायपुर द्वारा आयोजित ,नारी शक्ति सम्मान 2022 में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी एवम पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण (छ. ग. शासन) की सदस्या श्रीमती रामकली यादव जी द्वारा टीम मानवता और उनकी की महिला टीम का सम्मान किया गया।

इस पर अवसर टीम मानवता से संस्कृति तिवारी , मीरा राजपूत, अभिषेक ठाकुर, प्रिंस वर्मा , सुधीर सेवते, कुश तिवारी एवं शौर्य राजपूत ने सम्मान प्राप्त किया ।

 

Related Articles