Bilaspur

नारी शक्ति टीम का रास गरबा का आज शाम से भव्य शुभारंभ,अपनी विशिष्ट सनातन शैली की वजह से पूरे देश मे हो रही चर्चा । लोगो के बीच उत्साह

नारी शक्ति टीम का रास गरबा का आज शाम से भव्य शुभारंभ,अपनी विशिष्ट सनातन शैली की वजह से पूरे देश मे हो रही चर्चा । लोगो के बीच उत्साह

नारी शक्ति टीम का रास गरबा का आज शाम से भव्य शुभारंभ,अपनी विशिष्ट सनातन शैली की वजह से पूरे देश मे हो रही चर्चा । लोगो के बीच उत्साह
बिलासपुर- नारी शक्ति का रास गरबा का भव्य शुभारंभ आज शाम त्रिवेणी भवन में हो रहा, आयोजनकर्ता के द्वारा पूरी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है, ये आयोजन हिन्दू परिवारों के लिए रखी गई है

रास गरबा डांडिया को लेकर प्रदेश में गजब उत्साह देखा जा रहा है। अपनी अलग विशिष्ट अंदाज से पिछली बार पूरे देश का ध्यान खींचा था,इस बार भी पासेस की भारी डिमांड,महिलाओं के द्वारा महिलाएं के नाम से ही दिए जाते है पास


नारी शक्ति टीम का रास गरबा डांडिया को लेकर प्रदेश में गजब उत्साह, अपनी अलग विशिष्ट अंदाज से पिछली बार पूरे देश का ध्यान खींचा था,इस बार भी पासेस की भारी डिमांड,महिलाओं के द्वारा महिलाएं के नाम से ही दिए जाते है: हिन्दू रास गरबा डांडिया का
आयोजन जिसमे सिर्फ हिंदू परिवारों को
के लिए आयोजित किया गया है

इस आयोजन में

आधार कार्ड की जांच कर
तिलक लगाकर
गंगाजल प्रसाद स्वरूप ग्रहण करवाकर जय माता दी के उद्घोष के साथ प्रवेश दिया जावेगा
ये सब मापदंड से गुजरने वाला व्यक्ति ही गरबा में प्रवेश कर सकता है।

Related Articles

Back to top button