नहीं थम रही लालू की मुश्किलें।
लालू के परिजनों के ठिकानों पर ईडी का छापा।
अक्षय अजय बेहरा (ब्यूरो हेड, छत्तीसगढ़), नई दिल्ली: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुसीबते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लालू यादव पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू के परिवारवालों के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया गया है कि जमीन के बदले नौकरी केस में ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले आईआरसीटीसी केस में भी ईडी की एक टीम लालू के करीबी अबु दुजाना के घर पहुंची थी।