डॉ मनीष यादव ने देशवासियों को मदर डे दी शुभकामनये, सड़क किनारे रह रही माताओं को कपड़े फल भोजन वितरित किया,दिया ये खूबसूरत संदेश

डॉ मनीष यादव ने देशवासियों को मदर डे दी शुभकामनये, सड़क किनारे रह रही माताओं को कपड़े फल भोजन वितरित किया,दिया ये खूबसूरत संदेश

डॉ मनीष यादव कोरोना काल मे अपनी अद्भुत कार्य करने के लिए चर्चा में आये थे,मरीजो की जान बचाते बचाते कैसे खुद पॉजिटिव हो गए ये पूरे देश ने देखा,टीम मानवता के साथ कंधे से कंधे मिलाकर पूरे देश मे डॉक्टर की विशाल टीम खड़े कर दिया ।
डॉ मनीष लगातार सामाजिक हित के कार्यो के लिए अग्रसर रहते है, आज मदर डे पर डॉ मनीष ने दुर्ग भिलाई में घूम घूम कर निशक्त गरीब माताओं को जाकर कपड़े और फल भोजन विपरीत किया

इस दौरान डॉ मनीष ने फ़ोटो बाजी से परहेज करते हुए कहा कि उद्देश्य फ़ोटो नही सेवा और नियत होना चाइये,अगर सब यही उद्देश्य रखे तो इस देश मे कोई भी माता भूखी नही सोएगी न सड़क पर रहने को मजबूर होगी, और सही मायनो में मदर डे की सार्थकता तभी साबित होगी । डॉ मनीष ने सभी से ऐसे पहल की अपील की है ।

Related Articles