टीम मानवता द्वारा धूमधाम से मनाया गया दान धर्म का पर्व मकर सक्रांति
विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर जरूरत मंद लोगो को वस्त्र, फल बाटें गए, 350 से अधिक लोगो को भोजन एवं खिचड़ी प्रसाद खिलाया गया
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
देश के पहले पर्व मकर संक्रांति पर सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहने वाली टीम मानवता ने आज कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर खिचड़ी प्रसाद एवं भोजन वितरण किया।
वही आज खुशियों के पल अपनों के संग कार्यक्रम के तहत बिलासपुर कुष्ठ रोग बस्ती में डॉ अमित मिश्रा एवम उनकी धर्मपत्नी गरिमा मिश्रा जी द्वारा अपने जन्मदिन पर दवाइयां, भोजन वितरण किया एवं जीपीएम जिले में सनी आगवानी जी द्वारा खिचड़ी खिलाई गई ।
टीम मानवता से प्रभावित होकर आज बहुत से लोगो ने सदस्यता ग्रहण की ।
आज के कार्यक्रम में अभिषेक, अरुणिमा, मनोज गोविंद,सुधीर मीरा,संदीप,मनीष अग्रवाल, राहुल ताम्रकार, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, नीलेश साहू, अनिल शिवदासानी ,जितेन्द्र जैन, पीयूष अग्रवाल, कालू शर्मा, राहुल सेन ,प्रिंस एवं टीम मानवता के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।