AutomobileBilaspurBollywoodChhattisgarhDelhiEconomyEntertainmentFinanceGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaKorbaMumbaiNew DelhiPoliticsRaipurSportsUncategorizedWorldअम्बिकापुरमुंगेली
टीम मानवता द्वारा किया गया एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
बिलासपुर . शहर की प्रमुख समाज सेवी संस्था टीम मानवता एवं महादेवा कार्स प्रा. लिमिटेड बिलासपुर द्वारा स्वर्गीय श्री प्रताप मध्यानी जी की स्मृति में एक दिवशीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया,
महादेवा कार्स प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर के समस्त स्टाफ ने आज सत्यनारायण भगवान की कथा के पश्चात , टीम मानवता एवम आशीर्वाद ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्त दान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवम उत्साह पूर्वक अपना रक्त दान किया।
उक्त कार्यक्रम में महादेवा ग्रुप से श्री संजीव श्रीवास्तव, पी. चंद्रशेखर,श्रीमती रीना श्रीवास्तव, अतुल दुबे,खुश्बू जैन इत्यादि लोगो का विशेष योगदान रहा ।
टीम मानवता की ओर से अरुणिमा मिश्रा जी, मनोज सोनी जी , प्रिंस वर्मा, एवं गोविंद रॉय जी मौजूद रहे।