टीम मानवता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयन ,कोरोना काल मे अद्भुत साहस क्षमता से लाखों लोगों तक मदद पहुचाने में चर्चा में आये

नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
टीम मानवता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चयन ,कोरोना काल मे अद्भुत साहस क्षमता से लाखों लोगों तक मदद पहुचाने में चर्चा में आये
कोरोना काल मे डॉ मनीष के सेवाभाव के चर्चा पूरे देश मे हुआ
टीम मानवता के उपाध्यक्ष की भूमिका निभाते पूरे देश मे लोगो तक डॉक्टरी मदद पहुचाई,पूरे देश मे डॉक्टर की चैन खड़े कर मानवता का काम बेहद आसान कर दिया ।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चिकित्सा विभाग में चयन होने पर टीम मानवता की राष्ट्रीय इकाई के साथ दुर्ग भिलाई में बधाइयों का सिलसिला चालू है,हर कोई डॉ मनीष की इस सफलता से गौरवान्वित है ।
टीम मानवता के सरंक्षक और डॉ मनीष की माताजी रामकली यादव ने इस सफलता का श्रेय डॉ मनीष के मेहनत लगन को दिया है,वही मानवता के संस्थापक राजीव चौबे ने पूरी टीम की ओर से मानवता को बधाई शुभकामनये दिया है, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने कहा अब चिकित्सा क्षेत्र में हम और बेहतर करने का प्रयास करेंगे, इस अवसर पर अभिषेक ठाकुर,कैलाश कश्यप,मनोज सोनी, विनती अग्रवाल,सुनीता पाठक,पूनम अग्रवाल,अरुणिमा मिश्रा,विकाश यादव,शीतल यादव ने हर्ष व्यक्त किया ।