टीम मानवता के द्वारा “स्वास्थ्य जागरूकता अभियान” के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है

विभिन्न स्थानों पर जाकर कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जा रही है,

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

 

टीम मानवता के द्वारा “स्वास्थ्य जागरूकता अभियान” के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर जाकर कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जा रही है, जिसके तहत आज दिनांक 17/11/2021 को शास.पुर्व माध्यमिक शाला दूर्गा मंदिर खुर्सीपार भिलाई दुर्ग में टीम मानवता के द्वारा स्कूली बच्चों को मास्क हेन्डवास और सेनिटाइजर वितरण किया गया, साथ में कोविड-19 संक्रमण से बचने के उपाय बताए गए, जिसके तहत हाथ धोना, मास्क को सही तरीके से लगाना एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी गई।

इस अवसर पर बाल कल्याण समिति दुर्ग की सदस्य श्रीमती प्रीति अजय बेहरा द्वारा बच्चों को गुड टच-बेड टच के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए टोल फ्री नम्बर 1098, 181 के उपयोग से सम्बंधित जानकारी दिया गया।

इस अवसर पर सामाजिक संगठन *टीम मानवता* के डॉ मनीष यादव, श्रीमती प्रियंका भार्गव, बाल कल्याण समिति दुर्ग के सदस्य श्रीमती प्रीति अजय बेहरा जी, श्रीमती हेमलता मार्कंडेय श्रीमती रजनी जांगड़े विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था प्रमुख श्रीमती किरन चंदवानी,द्वारा गुलदस्ता और पेन से टीम मानवता के सभी सदस्यों का स्वागत किया शिक्षकगण श्रीमती गायत्री निर्मलकर LB, श्रीमती यीशु देवी साहु,LB श्री जितेन्द्र कुमार,Lbसफाई कर्मी रीना यादव रसोईया मंजूलता पोलाई
सहित स्कूली की सक्रिय सहभागिता रही।

Related Articles