Bilaspur

टीम मानवता का विशाल रक्तदान महादान अभियान कल बिलासपुर राजधानी ब्लड बैंक में,बिलासपुरवासियों से अधिक से अधिक पहुचने की अपील

टीम मानवता का विशाल रक्तदान महादान अभियान कल बिलासपुर राजधानी ब्लड बैंक में,बिलासपुरवासियों से अधिक से अधिक पहुचने की अपील

टीम मानवता कोरोना के बाद से ही लगातार जनसेवा सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है, साथ लोगों को जनसेवा के लिए जागरूक कर रही हैं वृक्षारोपण के बाद मानवता के द्वारा रक्तदान महादान अभियान चलाया जा रहा है चलाया जा रहा है इसी कड़ी में अब रायपुर ,दुर्ग,जांजगीर के बाद बिलासपुर में रक्तदान महादान अभियान का आयोजन किया गया है सारी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है इस आयोजन को लेकर शहर में काफी उत्साह है टीम मानवता लगातार लोगों से रक्तदान करने का अपील कर रही है कोरोना के बाद ब्लड बैंक की हालत इतनी अच्छी नहीं है इस स्थिति से निपटने के लिए के मानवता द्वारा रक्तदान महादान का अभियान चलाया जा रहा है

मानवता टीम ने बिलासपुर वासियों से अपील कि है कि अधिक से अधिक इस अभियान का हिस्सा बनिए साथ ही उन्होंने बताया रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नही आती, आपका रक्तदान किसी का जीवनबचा सकता है ।

Related Articles

Back to top button