टीम मानवता का राष्टीय अधिवेशन कल,तैयारी पूरी,टीम मानवता की कार्यकारणी,जिम्मेदारी,आगामी रणनीति पर होगी चर्चा,पूरे देश से पहुच रहे टीम मानवता के पदाधिकारी,महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे
टीम मानवता का राष्टीय अधिवेशन कल,तैयारी पूरी,टीम मानवता की कार्यकारणी,जिम्मेदारी,आगामी रणनीति पर होगी चर्चा,पूरे देश से पहुच रहे टीम मानवता के पदाधिकारी,महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे

टीम मानवता की राष्टीय कार्यकरणी की बैठक 28 जुलाई को टीम मानवता के हेड ऑफिस छत्तीसगढ़ बिलासपुर में रखी गई है,मीडिया प्रभारी सोमू श्रीवास्तव ने बताया इस बैठक में पूरे देश से पदाधिकारी लोग पहुच रहे है
इसमें टीम मानवता के कार्य की समीक्षा की जाएगी साथ ही जिस तरह पूरे देश मे टीम मानवता के प्रति विश्वास और उम्मीद जागी है उन उम्मीदों पर कैसे आगे बढ़ा जाए, साथ ही लोगो को उनकी जिम्मेदारी और कार्यो का बंटवारा किया जाएगा ।
कोने कोने से आये पदाधिकारी को मानवता के उद्देश्यों और उनके कार्य करने की प्रणाली को विस्तार से समझाया जाएगा ।राष्टीय अध्य्क्ष प्रिंस वर्मा भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे ।
इस बैठक की तैयारी जोरों शोरो से चल रही,राष्टीय सचिव कैलाश कश्यप प्रदेश अध्य्क्ष मनोज सोनी के साथ अभिषेक ठाकुर शंकर अधिजा, मोहम्द नफीस,बिनोय राय,सुनीता पाठक,स्वर्णा गौरहा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है ।कल के बैठक में टीम मानवता के कई कड़े और महत्पूर्ण निर्णय लिए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।
निष्क्रिय लोगो को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है साथ ही कर्मठ कार्य करने वाले लोगो को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है ।