टीम मानवता का माश्क वितरण और जागरूकता अभियान लगातार जारी ,आज बिलासपुर में अठारह सो माश्क का वितरण
टीम मानवता का माश्क वितरण और जागरूकता अभियान लगातार जारी ,आज बिलासपुर में अठारह सो माश्क का वितरण
टीम मानवता कोरोना काल मे अस्तित्व में आने के साथ अपने अद्भुत कार्य के लिए पूरे देश मे अपनी अलग पहचान बना ली है
कोरोना काल मे बेड,ऑक्सीजन,वेंटिलेटर, का इंतजाम चुटकियों में कर देने वाली टीम मानवता अब पूरे देश मे माश्क वितरण और जागरूकता अभियान चला रही है, जिसके अंतर्गत आज फिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुराना बस स्टैंड में माश्क वितरण किया गया साथ ही लोगो को जागरूक किया गया ।
आम लोगो ने भी टीम मानवता के इस अभियान की तारीफ की साथ मानवता के द्वारा सड़क पर बैठे गौ माता को रेडियम का पत्ता लगाने का भी अभियान किया जा रहा है ताकि रात में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके ।
आज अठारह सौ माश्क का वितरण किया गया । आज में अभियान में प्रमुख रूप राष्ट्रीय सचिव शंकर अधिजा मीडिया प्रभारी सोमू श्रीवास्तव महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भव्या शुक्ला, मीडिया प्रभारी पलक श्रीवास्तव,शुभम देशमुख, हर्ष तिवारी,आदि ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे ।