टीम मानवता का पिंक टॉयलेट को लेकर हस्ताक्षर अभियान जोरों पर
बिलासपुर शहर के रिवर व्यू में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, 300 से अधिक लोगों ने किए हस्ताक्षर

नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
सामजिक संस्था टीम मानवता द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं के लिए चलाए जा रहे पिंक टॉयलेट हस्ताक्षर अभियान के तीसरे दिन समापन 300 से अधिक नागरिकों ने अपना समर्थन दिया ।।
टीम मानवता के इस मुहिम में शहर की अन्य प्रमुख सामजिक संस्थाओं एवं संगठनों ने दिया समर्थन
आपको बता दे कि टीम मानवता द्वारा महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का मुद्दा उठाया गया है। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को होने वाली समस्याओं को देखते हुए ये मांग की जा रही है।
आज के कार्यक्रम में स्माइल फाउंडेशन से नीरू बिष्ट दीदी, शांता फाउंडेशन से नीरज गेमनानी,नेहा, रूपाली , जागृति महिला जागृति समूहसे ज्योति जी,हर्षा शर्मा जी,बिंदु सिंग जी, एवम सभी नारी शक्ति ,दीपक सिंह जिला संयोजक बजरंग दल बिलासपुर,
संदीप सिंह सेंगर जिला विशेष संपर्क प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद बिलासपुर,सपन निगम जिला संपर्क सदस्य विश्व हिन्दू परिषद बिलासपुर, अरपा अर्पण से विट्ठल भैया, स्पॉट डोनर से अविनाश मोटवानी भाई, छत्रपति शिवजी राजे समिति से आनंद भैया सपरिवार, हिंदू एकता संगठन से अजय कुलपहाड़ी विन्नू भाई ,दीपेश शर्मा जी एवं उनके साथी, नारायणी कश्यप जी, चंचल सलूजा जी,
टीम मानवता से प्रिंस वर्मा,मीरा राजपूत, शौर्य राजपूत, संस्कृति तिवारी, कुश तिवारी, गोविन्द राय, अरुणिमा मिश्रा,गीता ठाकुर, मंजुला ठाकुर, शिवानी ठाकुर, सुधीर सेवते, मनोज सोनी, लक्ष्मी साहू, अभिषेक रहे।।