टीम मानवता का एक बार फिर अनुकरणीय पहल,खुशियों के पल अपनों के संग कार्यक्रम के तहत इस बार नन्हें बालक मौलिक शुक्ला का जन्मदिन घरौंदा आश्रम में मनाकर बच्चों के चेहरों में खुशिया लाये।
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
बिलासपुर . टीम मानवता जो अपने स्थापना काल से ही समाज मे कुछ ऐसा कर जाती है जो समाज मे प्रेरणा बन जाती है,
कोरोना काल के बाद परिस्थितियों के अनुसार समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास लगातार इनके द्वारा किया जा रहा है। टीम मानवता ने एक बेहद शानदार अनुकरणीय कार्यक्रम की शुरवात किया गया जिसका नाम “खुशियों के पल अपनों के संग” रखा गया है।
जिसके तहत देशवासियों से अपील किया गया है कि वो अपना जन्मदिन सड़क पर न मना कर ऐसे लोगो के बीच मनाए जिससे उनके निराशा भरे जीवन मे खुशियों के दो पल मिल सके साथ आपका जन्मदिन दिखावे से दूर सार्थकता पूर्ण बड़े बुजुर्गों और अनाथ बच्चों के दुवाओ के बीच मन सके ।
आज दिनांक 02/09/22 को समीर एवं स्वर्णा शुक्ला जी ने अपने सुपुत्र मौलिक शुक्ला का जन्मदिन घरौंदा आश्रम में मानसिक विकलांग बच्चों के साथ मनाया गया , सबसे पहले मौलिक शुक्ला ने अपनी दादी के साथ अपने घर पर वृक्षारोपण किया।
इसके बाद घरौंदा आश्रम जाकर वहां रहने वाले बच्चो को मिठाइयां एवम राशन सामग्री वितरण की।
इस दौरान टीम मानवता की ओर से विनती अग्रवाल, संस्कृति तिवारी अरुणिमा मिश्रा, अपूर्वा शुक्ला,मीरा राजपुत, प्रिंस वर्मा ,कुश तिवारी ,अभिषेक ठाकुर , मनोज सोनी,गोविंद राय , सुधीर सेवते, अंजीव साहू एवं अन्य सदस्य मौजूद थे ।