जेसीसी जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों से की मुलाकात

जेसीसी जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने जनसंपर्क कर ग्रामीणों से की मुलाकात

गौरेला पेंड्रा मरवाही 27 सितंबर 2021जेसीसीजे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कोटा विधायक श्रीमती डा.रेणु जोगी ने ग्राम पंचायत ललाती,गान्धीपुर तथा बरपारा धनगवा में जनसम्पर्क कर ग्रामीणो से मुलाकात किया.बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण जनो ने विधायक का आत्मीय स्वागत करते हुए गाँव के समस्याओ से अवगत कराया एवं विकास कार्यो का मांग किया.ग्राम पंचायत ललाती के सरपंच प्रतिनिधि श्री चन्द्रभान सिंह ने ललाती,गान्धीपुर में धरसा योजना के अंतर्गत मार्ग निर्माण, रोड का डामरीकरण एवं सामुदायिक भवन निर्माण का मांग पत्र विधायक को सौपा.धनगवा सरपंच श्रीमती रीता तंवर ने धनगवा ग्राम पंचायत क्षेत्र में डामरीकरण रोड निर्माण के लिए विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ग्राम मे विकास के कार्यो की मांग किया.

विधायक ने ग्रामीणो के सुविधा एवं विकास के कार्यो का स्वीकृति कराने का आश्वासन दिया तथा गांव में सामाजिक,धार्मिक आयोजनों में उपयोग के लिए स्टील के 25 थालियों सहित बर्तनो का सेट तथा प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के जीवन संस्मरण के संकलन पर आधारित किताब “सपनों का सौदागर” ग्राम वासियो को प्रदान किया. जनसंपर्क कार्यक्रम में जेसीसीजे जिलाध्यक्ष शहर श्री अशोक नगाईच विधायक प्रतिनिधि श्री गणेश जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अरुणा जायसवाल नगर पंचायत पेन्ड्रा में विधायक प्रतिनिधि श्री निर्माण जायसवाल जिला महामंत्री श्री पुष्कर प्रताप सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री संतोष राठौर पेन्ड्रा नगर अध्यक्ष श्री संतोष साहू सहित पंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

Related Articles