*जिले में 25 अगस्त से 25 सितंबर तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान-“चहक” *
*कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की ली संयुक्त बैठक*

कमलेश चंद्रा, गौरेला पेंड्रा मरवाही: 23 अगस्त 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त बैठक ली है। बैठक में उन्होंने जिले में 25 अगस्त से 25 सितंबर 2021 तक विशेष टीकाकरण अभियान-चहक चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में उन्होंने ऐसे सेक्टर जहां टीकाकरण से छुटने वालों की संख्या ज्यादा है की जानकारी ली तथा प्रत्येक दिन लक्ष्य निर्धारित करते हुए सुव्यवस्थित ढंग से टीकाकरण अभियान संचालित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने टीकाकरण किए जाने वाले दिवस के 1 दिन पूर्व मुनादी करते हुए तथा जमीनी स्तर पर लोगों को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं, इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को आपसी तालमेल से कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले में हाट बाजार की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए जिले के सभी हाट बाजारों में शासन द्वारा जारी निर्देशनुसार क्लीनिक लगाए जाने कहा। बैठक में प्रभारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री हितेश्वरी बाघे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती नीलू सहित समस्त स्वास्थ्य अमला और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।