*जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान “चहक “सतत जारी*

*टीकाकरण अभियान में उत्साहित दिखीं महिलाएं*

कमलेश कुमार चंद्रा, गौरेला पेंड्रा मरवाही 27-08-21 विकासखंड मरवाही के ग्राम पंचायत मटियाडाँड़ में विशेष टीकाकरण अभियान चहक के तहत पंचायत भवन में वैक्सीनेशन किया जा रहा है, जिसमें की महिलाओं और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया टीकाकरण अभियान चहक के उचित क्रियान्वयन मितानिनों एवं स्वस्थ विभाग के कार्यकर्ताओ के सहयोग से कार्यक्रम सफल हो रहा है ।

आज मतियाडाँड़ ग्राम पंचायत में 134 लोगों को वैक्सिन लगाया गया इसके साथ टोटल 796 लोगों को वैक्सिन लगाया जा चुका है ,जो कि इस ग्राम पंचायत का आधे से ज्यादा का टॉरगेट पूरा हो चुका है, और लोगों के वैक्सिन लगवाने के प्रति उत्साह को देखते हुए ऐसा लगता है जल्द ही टॉरगेट पूरा हो जाएगा ।

ज्ञात हो कि गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर सु श्री नम्रता गांधी के दिशा निर्देश से जिले में 25 अगस्त से 25 सितंबर 2021 तक विशेष टीकाकरण अभियान चहक चलाया जा रहा है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं महिलाबाल विकास विभाग द्वारा इसका उचित क्रियान्वयन किया जा रहा है, प्रत्येक सोमवार बुधवार गुरुवार शनिवार को विशेष टीकाकरण सत्र दोपहर 2:00 बजे शाम 5:00 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्रों स्वस्थ केंद्रों और सामुदायिक भवन इत्यादि में आयोजित किए जा रहे हैं।

इसके साथ ही प्रत्येक माह के मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण यथावत रखे गए हैं विशेष टीकाकरण अभियान चहक के उचित क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन गंभीर है,मितानिनों ,स्वस्थ कर्मियों,तथा ग्राम पंचायत सचिव मतियाडाँड़ जमीला अयाम सरपंच संजय कुमार अहिरेश युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव भोला नायक भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल कुमार एवं ग्राम वासियो ने विशेष टीकाकरण अभियान ‘चहक’ में योगदान दिए।

Related Articles