जिले के विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा कोविड टीकाकरण
जिले के विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा कोविड टीकाकरण
गौरेला पेंड्रा मरवाही 21 सितंबर 2021/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के विभिन्न ग्रामों में कोविड टीकाकरण कार्य व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को मरवाही विकासखंड के सीएचसी मरवाही, पीएचसी धोबहर, पीएचसी सिवनी, बगड़ी, मरवाही, डोंगरिया, धनपुर, सेखवा, मटियाडांड, मगुरदा, सचरा टोला, कटरा, तेंदूमुड़ा, चनाडोंगरी, मनौरा, पंडरी, पोड़ी, नरोर लरकेनी, लोहारी, बरवासन, कुम्हारी, महोरा, परासी, सिलपहरी मे कोविड टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।