जिला खाद्य अधिकारी सूर्यकमल मिश्रा का तबादला, भेजे गए मुंगेली, दी गई भावभीनी विदाई
जिला खाद्य अधिकारी सूर्यकमल मिश्रा का तबादला, भेजे गए मुंगेली, दी गई भावभीनी विदाई
गौरेला पेंड्रा मरवाही 6 सितंबर 2021/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पदस्थ जिला खाद्य अधिकारी श्री एस के मिश्रा का स्थानांतरण मुंगेली जिले में होने पर आज संयुक्त जिला कार्यालय टीकरकला मे उन्हें भावभीनी विदाई दी गई है। संयुक्त जिला कार्यालय टीकरकला में उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा श्री मिश्रा को पुष्प , शाल , श्रीफल इत्यादि भेंट कर उनका सम्मान किया गया। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा श्री मिश्रा के साथ कार्य किए जाने का अनुभव साझा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि श्री मिश्रा अपने कार्यों के प्रति सदैव सजग एवं तत्पर रहे हैं और उन्होंने अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निभाया है। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने श्री मिश्रा के स्थानांतरित होने पर उनके सुदीर्घ स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
श्री मिश्रा ने कहा कि नए जिले में पदस्थ होना और स्टाफ संसाधनों इत्यादि के अभाव में कार्य करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है लेकिन इन चुनौतियों को हमें अवसर के रूप में लेते हुए अनुशासित रूप से पूरी लगन के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला । विदाई समारोह में डिप्टी कलेक्टर सुश्री हितेशस्वरी बाघे ,जिला विपणन अधिकारी श्री देवांगन ,उद्योग महाप्रबंधक श्री टी आर कश्यप, जिला श्रम पदाधिकारी देवेंद्र देवांगन अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन फूड इंस्पेक्टर श्री नटवर ने किया।