जानिये किसे नियुक्त किया गया छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
रायपुर: आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्र को आंधप्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 5 नए मुख्य न्यायाधीश प्रमोट करने के साथ ही 28 न्यायधीशों का तबादला करने की अनुशंसा की है, इनमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नाम भी शामिल है.
कॉलेजियम की अनुशंसा के अनुसार, अकील कुरैशी को त्रिपुरा से राजस्थान, मोहम्मद रफीक को मध्यप्रदेश से हिमाचल प्रदेश, इंद्रजीत महंती को राजस्थान से त्रिपुरा और बिश्वानाथ सोमाद्दर को मेघालय से सिक्किम हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.