Chhattisgarh

जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा – टीम मानवता का प्रमुख लक्ष्य

जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा - टीम मानवता का प्रमुख लक्ष्य

प्रिंस वर्मा

*जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा – टीम मानवता का प्रमुख लक्ष्य*

टीम मानवता जो 24 घण्टे निरंतर पूरे देश मे जन सेवा के कार्य मे लगी हुई है । जगह जगह रक्तदान शिविर, चिकित्सा सम्बंधित सहायता, वृक्षारोपण, रोजगार शिविर, निःशुल्क भोजन एव शिक्षण साम्रगियों का वितरण कर रही है। टीम मानवता के द्वारा किये गए कार्यों से प्रेरित हो कर पिछले दिनों उन्हें बी इंक्यूब ,स्मार्ट सिटी बिलासपुर द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी में एक डॉक्यूमेंट्री के लिए आमंत्रित किया गया ।

जहां टीम मानवता के सदस्यों ने Covid 19 की दूसरी लहर के दौरान किये गए अपने कार्यो के के बारे में जानकारी दी , की कैसे इनकी टीम देश के लगभग 14 राज्यों में 24 घण्टे जन सेवा की ।

इस दौरान टीम मानवता ने आगमी तीसरी लहर को लेकर किये गए तैयारियो का भी जिक्र किया ।साथ ही साथ लोगो से अपील की , की सोशल डिस्टेंस, मास्क एवम सेनेटाइजर का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें ताकि तीसरी लहर के प्रभाव को कम किया जा सके ।

Related Articles

Back to top button