जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत टीकाकरण अभियान में ग्राम पंचायत करगीकला क्षेत्र में अव्वल
जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत टीकाकरण अभियान में ग्राम पंचायत करगीकला क्षेत्र में अव्वल
गौरेला पेंड्रा मरवाही 23 सितंबर 2021जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत कोविड टीकाकरण अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत करगीकला प्रथम डोज़ के दोनों चरणों मे छेत्र में अव्वल है करगीकला में 45+के प्रथम डोज़ का लक्ष्य 277 था जिसमे लक्ष्य के विरुद्ध 277 पूर्ण करा लिया गया। वहीं 18 + के प्रथम डोज़ का लक्ष्य 386 था जिसमे लक्ष्य के विरुद्ध 386 पूर्ण करा लिया गया है, जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच , सचिव, मितानिनो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर सभी शासकीय कर्मचारियों ने टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाकर इस कार्य को सम्पन्न कराया और द्वितीय डोज़ का कार्य भी समयानुसार तेजी से कराया जा रहा है।और जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा।
ग्राम पंचायत करगी के सरपंच द्वारा यह बताया गया कि कोरोना मुक्त होने के लिए प्रारम्भ से गांव के लोग जागरूक थे ,जिसके कारण लक्ष्य को जल्द पूर्ण कर लिया गया है। प्रथम डोज़ को पूर्ण कराने में करगीकला पूरे जनपद में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत है अनुविभागीय अधिकारी (रा.) ने समस्त टीकाकरण टीम को इस कार्य हेतु शुभकामनाये दी है और सम्पूर्ण जनपद में इस कार्य को समयानुसार पूर्ण कराने हेतु प्रेरित किया।