जनता कांग्रेस ने दिखाया दम* *बैठक में पहुंचे हजारों कार्यकर्ता* पेन्ड्रा-18/07/2020 अजीत जोगी के निधन के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी का प्रथम राजनीतिक कार्यक्रम शनिवार को मरवाही उपचुनाव लेकर पेंड्रा की है असेंबली हाल में संपन्न हुआ
जनता कांग्रेस ने दिखाया दम* *बैठक में पहुंचे हजारों कार्यकर्ता* पेन्ड्रा-18/07/2020 अजीत जोगी के निधन के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी का प्रथम राजनीतिक कार्यक्रम शनिवार को मरवाही उपचुनाव लेकर पेंड्रा की है असेंबली हाल में संपन्न हुआ
शैलेश सोनी पेण्ड्रा
*जनता कांग्रेस ने दिखाया दम* *बैठक में पहुंचे हजारों कार्यकर्ता*
पेन्ड्रा-18/07/2020
अजीत जोगी के निधन के बाद छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी का प्रथम राजनीतिक कार्यक्रम शनिवार को मरवाही उपचुनाव लेकर पेंड्रा की है असेंबली हाल में संपन्न हुआ ,जहां पहली बार अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी पत्नी रेणु जोगी की भावनाएं आंसुओं के रूप में बाहर आये, उन्होंने कहा कि जोगी जी ने मुझे अपने जीवन में कई बार आश्चर्यचकित किया है, उन्होंने जो कुछ पाया मरवाही की जनता के आशीर्वाद से पाया उसका श्रेय मरवाही को जाता है और इस बार पांचवी बार मरवाही की जनता जोगी परिवार का सहारा बनेगी….
अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही सीट पर लगातार कांग्रेस और भाजपा नेताओं की सक्रियता के बाद आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ने कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए पहली बैठक पेंड्रा मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल के असेंबली हॉल में की जिसमें हजारों कार्यकर्ता उपस्थित हुए कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे हाल में जब नेताओं के भाषण देने की बारी आई तब ज्यादातर नेताओं और कार्यकर्ताओं के गले भराए अजीत जोगी की कमी सभी के भाषण में साफ नजर आ रही थी,
इस मौके पर जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के विधायक दल के नेता एवं लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों के दौरे के बाद कुछ जोगी समर्थकों के कांग्रेस में शामिल होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी कई कार्यकर्ताओं को बड़े पदों का लालच देकर कांग्रेसमें शामिल किया गया था और अब निगम मंडल की नियुक्ति हुई है, लिस्ट उठाकर देख लीजिए किसे पद दिया गया है कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को देख लीजिए…. सब दही के लालच में गए थे चूना चाट रहे हैं… धर्मजीत सिंह ने कहा कि जोगी और जोगी परिवार का रिश्ता मरवाही से परिवार के सदस्य के जैसा है जिसे जोगी और मरवाही की जनता ने पूरी शिद्दत से निभाया है और उनका आशीर्वाद जोगी परिवार पर हमेशा ही बना रहेगा….
वहीं कोटा विधायक रेणु जोगी भी जब माइक पर पहुंची तो गला भर आया और उन्होंने कहा कि जोगी जी ने अपने काम से हमेशा मुझे चौकाया है वह 4 जिलों में कलेक्टर रहे उसके बाद 2 घंटे में नौकरी छोड़ राज्यसभा चले गए 2009 में जब सोनिया गांधी ने उन्हें मरवाही छोड़कर महासमुंद से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा तो जोगी जी ने यह कहकर मना कर दिया कि एक बार मरवाही की जनता को छोड़ा था, अब नहीं छोड़ सकता उनका प्यार मरवाही के लोगों के लिए मुझसे और अमित से भी ज्यादा था, वही अपने निवास पर होमकोराइन्ट अमित जोगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया…
बाद में मीडिया से बात करते हुए धर्मजीत सिंह ने कांग्रेसी नेताओं और मंत्रियों के मरवाही दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उनके प्रत्याशी की जमानत जप्त हो गई थी इसलिए उनकी चिंता और दौरे जायज है हमें उनके दौरों से कोई आपत्ति नहीं है हमारे पास कोई मंत्री तो नहीं है पर हमारे साथ मरवाही की जनता है…
वही मरवाही सीट पर कांग्रेसी नेताओं के नजरें जमाने पर कोटा विधायक रेणु जोगी ने कहा कि वे अपनी नजरें मरवाही सीट पर जमाए हुए हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता मरवाही की जनता जो प्यार अजीत जोगी को देती है वह आगे भी मिलता रहेगा….
मरवाही उपचुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार के मंत्री और नेताओं के दौरे के बाद आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे ने आज पहली राजनीतिक बैठक की कार्यक्रम में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह एवं कोटा विधायक रेणु जोगी के साथ उपस्थित हुए कार्यक्रम में जो भी परिवार के करीबियों के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए होम कोरंटाइन अमित जोगी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया… अजीत जोगी के बिना आयोजित इस पहले राजनीतिक कार्यक्रम में भाषण के दौरान सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का गला भर आया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रेणु जोगी धर्मजीत सिंह शिवनारायण तिवारी अजित पेन्द्रे संपत सिंह मूलचंद कुशराम अशोक नगाइच पंकज तिवारी महासिंघ बुंदकुवर देवकी ओट्टी पुष्पेश्वरी अर्जुन ठाकुर रामशंकर राय सम्पत सिंह पुष्पराज मसराम लोहारी सरपंच रिंकू सिंह मया राम गनपत सिंह जनपद सदस्य रोतम सिंह जनपद सदस्य जीतन सिंह फत्ते सिंह कमला केवट अरविंद जयसवल परसराम पोर्ते अशोक शंकर यादव सुनील गुप्ता मंच संचालन वीरेंद्र बघेल विनय चौबे बघेला राम दिलप्रशाद पीताम्बर सिंह बाबूराम राठौर सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।