छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति का आठवां रक्तदान शिविर 26 फ़रवरी को
संस्था द्वारा लगातार सिकलसेल से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करवाया जा रहा है

नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति द्वारा सिकलसेल से पीड़ित बच्चों के लिए आठवां रक्तदान शिविर का आयोजन 26 फरवरी को सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक सामुदायिक भवन, कांग्रेस भवन के पास चाँटापारा में आयोजित किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष आनंद राव महाड़िक ने बताया कि छत्रपति शिवाजी राजे समिति का यह आठवां रक्तदान शिविर है । समिति द्वारा पिछले 5 वर्षों से सिम्स हॉस्पिटल के माध्यम से रक्तदान कर सिकलसेल से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता रहा है। छत्रपति समिति के पास बुढ़ार, शहडोल ,पेंड्रा, मस्तूरी ,बिल्हा ,अकलतरा ,रतनपुर ,सीपत, बेमेतरा ,बिलासपुर से सिकलसेल पीड़ित बच्चे संपर्क में रहते हैं जिन्हें निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है।
सिकलसेल से पीड़ित बच्चो के परिजन नीचे दिए नम्बर पर सम्पर्क कर निःशुल्क ब्लड प्राप्त कर सकते हैं
आनंद राव महाड़िक – 9131097374