छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति द्वारा चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर पदयात्रियों के स्वागत का शानदार आयोजन

कार्यक्रम के दौरान समिति द्वारा समाजसेवियों का किया गया सम्मान

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

बिलासपुर,  चैत्र नवरात्र की सप्तमी रात्रि को आदि शक्ति मां महामाया जी के दर्शन को रतनपुर पैदल आने वाले भक्तों के लिए छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति एवं जिला मराठा समाज द्वारा भंडारे का सफल आयोजन किया गया ।

समिति द्वारा ये  लगातार 21वां भंडारे का आयोजन रहा।

समिति के अध्यक्ष श्री आनंद राव महाड़िक जी मे बताया कि हर नवरात्रि के सप्तमी तिथि पर समिति द्वारा आयोजन किया जाता है,इस  वर्ष पैदल आने वाले भक्तों की संख्या अधिक रही।

भंडारे में खीर, खिचड़ी, चाय, बिस्किट, पानी, चना आदि यथाशक्ति श्रद्धालुओं को सप्रेम अर्पित किया गया।
मां के आशीर्वाद से रात्रि 8बजे सामूहिक आरती पश्चात भंडारा प्रारम्भ किया जाता है जो सुबह करीब 4 बजे तक चलता है।सम्भवतः सबसे आखिरी तक चले वाला सेवा शिविर है।
सेवा शिविर में  समर्थकों, मित्रों, सदस्यो की भरपूर मिलता  है।
इस वर्ष सेवा शिविर में टीम मानवता के सदस्यो को छत्रपति शिवाजी राजे सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

एवं गौसेवा के लिए गोपाल जी और शत्रुघ्न जी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बिलासपुर पुलिस के महाअभियान निजात-ड्रग्स को ना जिंदगी को हाँ- का जागरूकता अभियान भी सेवा शिविर में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच चलाया गया।

छत्रपति शिवाजी सेवा समिति द्वारा सिकलसेल पीड़ितों को 8 वर्षो से निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है।
छत्रपति हरीयर क्षेत्र सेंदरी रोड में पौधों को सँरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles