Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: नर कंकाल मिलने से इलाके में फैली सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
पेड़ के नीचे मिला कंकाल
सरगुजा। उदयपुर थाना अंतर्गत नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. 29 जुलाई से लापता व्यक्ति का ग्राम घुचापुर जंगल में कंकाल मिले हैं. घुचापुर के जंगल के बीचोंबीच एक पेड़ के नीचे नर कंकाल मिला है.
मामले की जानकारी मिलते ही ग्राम घुचापुर के ग्रामीणों ने उदयपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी. ग्रामीणों ने बताया कि जंगल के बीचोंबीच पेड़ के नीचे अज्ञात मानव कंकाल मिला है. कुछ दूरी पर एक साइकिल भी है.
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस, एफएसएल और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे दल बल सहित घटना स्थल पहुंचे. इसके बाद कंकाल को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश कर रहे हैं.