छग-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्रों में फेंके गए भारी मात्रा में पर्चे, केंद्र सरकार के अमृत महोत्सव का नक्सलियों ने किया विरोध
छग-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में पर्चे फेंककर लोगों को विरोध करने की अपील की है, नक्सलियों की इस हरकत से ग्रामीणों में आतंक है।
पखांजूर, कांकेर: केंद्र सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव का नक्सलियों ने विरोध जताया है। छग-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र में पर्चे फेंककर लोगों को विरोध करने की अपील की है।
छग-महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र के आनंदनगर और हालांजुर गांव में भारी मात्रा में पर्चे मिले हैं। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पर्चा बरामद किया है। इधर नक्सलियों की इस हरकत से ग्रामीणों में आतंक है।
बता दें कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर को यादगार बनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह महोत्सव देशभर में मनाया जाएगा। अमृत महोत्सव, 15 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। इसके तहत सभी राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।