चुनाव नजदीक !, भाजपा ने शुरू की ‘Congress Files’ सीरीज़।

अक्षय अजय बेहरा (ब्यूरो हेड, छत्तीसगढ़), रायपुरचुनाव नजदीक है, ऐसे में देश की दो बड़ी पार्टियां इसकी तैयारी करती नजर आ रही हैं। पक्ष और विपक्ष अब आमने-सामने की लड़ाई में कमर कसती नजर आ रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है।

भाजपा ने ‘कांग्रेस फाइल्स’ के नाम से एक सीरीज शुरू की है, जिसके पहले एपिसोड में कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र है। भाजपा की तरफ से जारी वीडियो में कहा गया कि कांग्रेस ने जनता की गाढ़ी कमाई के 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपये लूटे हैं। इस दौरान 1.86 लाख करोड़ के कोयला घोटाले का भी जिक्र किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि यह इतना सारा रुपय है कि जुबान तक लड़खड़ा जाए। वीडियो में कहा गया कि 48 खरब 20 अरब 69 करोड़ रुपये से देश की सुरक्षा से लेकर प्रगति तक के न जाने कितने काम किए जा सकते थे। इतने रुपयों में तो 24 आईएनएस विक्रांत, 300 राफेल विमान और 1000 मंगल यान बनाए या खरीदे जा सकते थे। साथ ही सीरीज में काला, 2जी स्पेक्ट्रम और कॉमनवेल्थ घोटाले का भी जिक्र किया गया है।

Related Articles