चाचा नेहरू एवं बिरसा मुंडा जयंती संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन कर ग्राम पंचायत मटियाडांड़ में मनाया गया

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर नरेंद्र राय जिला सदस्य श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर ने कार्यक्रम में की शिरकत

नीतेश वर्मा

ब्यूरो हेड

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 नवंबर 2021 रुमगा संकुल केंद्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मटियाडांड़ में चाचा नेहरू तथा बिरसा मुंडा जयंती मनाते हुए बाल मेला का आयोजन किया गया।

14 नवंबर को चाचा नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई जाती है, इस बार 14 नवंबर रविवार को होने के कारण विद्यालयों में 15 नवंबर को बाल दिवस मनाया गया, इस बार 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती होने पर दोनों दिवस एक साथ मनाया गया ।यही वजह है कि चाचा नेहरू बिरसा मुंडा का जयंती 15 नवंबर 2021 को संकुल स्तरीय बाल मेला का आयोजन ग्राम पंचायत मटियाडांड़ में किया गया।


सर्व प्रथम जिला सदस्य श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर नरेंद्र राय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने अपने संबोधन में चाचा नेहरू की जीवनी में प्रकाश डालते हुए चाचा नेहरू के ,नेतृत्व बच्चों के प्रति प्यार, उनकी कार्यशैली, देश के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को दर्शाते हुए छात्र छात्राओं को उनका अनुसरण करने को कहा। भगवान बिरसा मुंडा किसी जाति विशेष को लेकर नहीं बल्कि सभी समुदाय को एक साथ ले चलने पर बल देते रहे,वही आदिवासी समाज अपना शीर्ष नेतृत्व करता भी भगवान बिरसा मुंडा को मानता रहा।

 


बाल मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गए, वहीं छात्राओं के द्वारा तरह-तरह के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे ,जिसका लोगों ने भरपूर लुफ्त उठाया, तथा व्यंजनों की खूब तारीफ की।भगवान बिरसा मुंडा बने हुए शिक्षक की भूमिका भी अहम रही वे भी चर्चा के विषय बने रहे ,कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल समन्वयक रूमगा रामशरण किरण सर के द्वारा किया गया एवं सभी शिक्षकों का सहयोग रहा ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर नरेंद्र राय जिला सदस्य श्रीमती पुष्पेश्वरी तंवर कांग्रेस नेता भोला नायक सरपंच संजय कुमार अहीरेश कृपाल सिंह कैप्टन राम भजन सिंह एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ छात्र छात्राओं के उपस्थित में कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

Related Articles