Chhattisgarh
चक्काजाम: मोहला-मानपुर को जिला घोषित करने पर लोगों में फूट पडी नाराजगी, स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस विधायक भी बैठीं …
जिले के विरोध में चक्काजाम
राजनांदगांव: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मानपुर-मोहला को जिला घोषित करने से जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोगों की नाराजगी फूट पड़ी है. स्थानीय लोगों के साथ कांग्रेस विधायक छन्नी साहू भी मानपुर-मोहला राजमार्ग पर चक्काजाम में बैठ गई हैं. लगभग 3 घंटे से मानपुर-मोहला राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप है.
अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के लोग लंबे समय से चौकी को जिला मुख्यालय बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अंबागढ़ चौकी के स्थान पर मोहला-मानपुर को जिला बनाने की घोषणा कर दी गई. इससे स्थानीय विधायक छन्नी साहू और अम्बागढ़ चौकी के लोग नाराज होकर सड़क पर धरने में बैठ गए. प्रदर्शनकारियों को उठाने पुलिस और प्रशासन मशक्कत कर रही है