गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत झगराखंड में स्वच्छता अभियान हुआ आयोजित

गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत झगराखंड में स्वच्छता अभियान हुआ आयोजित

गौरेला पेंड्रा मरवाही 1 अक्टूबर 2021/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला से प्राप्त जानकारी के अनुसार आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विगत दिवस गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत झगराखंड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन और अधिकारी कर्मचारियों ने भी श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया।

ग्राम पंचायत झगराखंड में गौठान स्थल एवं सार्वजनिक स्थल, मंदिर, तालाब इत्यादि की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा ने स्वच्छता एवं सामुदायिक स्वच्छता के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वच्छता में सेवा भाव होता है यह हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है तथा स्वच्छता से कई बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। जिला समन्वयक श्री संदीप तिवारी के द्वारा भी सार्वजनिक स्थल में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला श्री संजय शर्मा के द्वारा ग्रामीणों को कचरे का प्रबंध करने के तरीके बताया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री बृजलाल सिंह राठौर, ग्राम पंचायत झगराखड सरपंच, उपसरपंच, पंच, विभिन्न गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन एवं जनपद पंचायत गौरेला के कार्यालयीन अधिकारी, कर्मचारियों ने उपस्थित होकर स्वच्छता कार्यक्रम में योगदान दिया।

Related Articles