गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अब तक 4036.5 मिमी वर्षा दर्ज*
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अब तक 4036.5 मिमी वर्षा दर्ज*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 सितम्बर 2021/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2021 से अब तक 4036.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। एक जून 2021 से अब तक गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कुल 1345.5 मिमी औसत बारिश हुई। जिले के सभी तहसीलों में आज 5.2 मिमी एवं औसतन 1.73 मिमी बारिश हुई है। आज सर्वाधिक वर्षा पेंड्रारोड तहसील में 2.8 मिमी रिकार्ड की गई। अब तक हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अब तक सर्वाधिक वर्षा मरवाही तहसील में 1606 मिमी हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पेंड्रारोड तहसील में 2.8 मिमी, पेंड्रा तहसील में 2.4 मिमी और मरवाही तहसील में 0.0मिमी बारिश दर्ज की गई है।