गांधी जयंती के अवसर पर न्यायधीश की अगुवाई में विद्यार्थियों द्वारा निकाला गया रैली
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
गौरेला पेंड्रा मरवाही 2 अक्टूबर 2021 मरवाही में आज महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर व्यवहार न्यायालय मरवाही के न्यायाधीश श्री नरेन्द्र तेंदुलकर की अगुवाई में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मरवाही के विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ रैली निकाला गया ।
साथ ही विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम पर न्यायाधीश महोदय ने अपने उदबोधन में सभी से महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर सच्चाई के मार्ग पर चल कर देश सेवा में अपना जीवन समर्पित करें ,उक्त कार्यक्रम में थाना मरवाही के निरीक्षक श्री नरेंद्र सिंह, अधिवक्ता महेंद्र शुक्ला, प्राचार्य श्री शैलेंद्र अग्निहोत्री, अनिल राय,सुरेश बोरकर,रत्नेश पीटर, विभा कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्कूल स्टाफ, अभिभावक एवं न्यायालय स्टाफ की उपस्थिति रही।