गणेशोत्सव के आयोजन के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित*
गणेशोत्सव के आयोजन के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित*

गौरेला पेंड्रा मरवाही 8 सितंबर 2021/ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए गणेशोत्सव एवं गणेश विसर्जन का पर्व मनाने और संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए आज जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
गणेश चतुर्थी पर्व 10 सितंबर एवं अनंत चतुर्दशी 19 सितंबर के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के लिए आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणेशोत्सव के आयोजन संबंधी विभिन्न दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई तथा विगत वर्ष की भांति सभी के सहयोग से व्यवस्थित रूप से आयोजन करने कहा गया है। बैठक में विभिन्न गणेश पंडाल कहां कहां लगाए जाने हैं की जानकारी ली गई तथा संपूर्ण आयोजन सहित मूर्ति विसर्जन इत्यादि के लिए किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए सावधानी रखे जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल करियारे, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री डिगेश पटेल सहीत विभिन्न गणेश समिति के व्यक्ति तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।