AutomobileBilaspurBollywoodChhattisgarhDelhiEconomyEntertainmentFinanceGadgetsGaurella pendra marwahiIndiaKorbaMumbaiNew DelhiPoliticsRaipurSportsUncategorizedWorldअम्बिकापुरमुंगेली
खुशियों के पल अपनों के संग , टीम मानवता द्वारा घरौंदा पुनर्वास क्रेंद में मनाई गई होली
नीतेश वर्मा
ब्यूरो हेड
बिलासपुर,
टीम मानवता की मुहिम “खुशियों के पल अपनों के संग “के अंतर्गत आज घरोंदा (निशक्तजनों के पुनर्वास केन्द्र) पर होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया।
होली के ठीक एक दिन पहले आज टीम मानवता के सदस्य बिलासपुर शहर में स्थित घरोंदा आश्रम में पहुँचे ,जहां उन्होंने बच्चों के साथ खूब होली खेली, बच्चों को रंग लगा कर उन्हें मिठाई खिलाई और उन्हें उपहार भी दिए ।
इस कार्यक्रम में टीम मानवता से , मनोज सोनी, अभिषेक ठाकुर, अरुणिमा मिश्रा, गोविंद राय, गोपाल कश्यप, मीरा राजपूत, डॉक्टर सुरभि राजगीर, नेहा तिवारी, डॉक्टर ज्योति रानी, डॉक्टर दिव्या गुप्ता, परिधि तिवारी, कुश तिवारी, परी तिवारी ,प्रिंस वर्मा एवं टीम के बहुत से सदस्य उपस्थित थे ।