Chhattisgarh
कोरोना को मात देकर काम पर लौटे प्रदेश के जाने माने एंकर श्रवण तम्बोली ,जज्बा कमाल का
कोरोना को मात देकर काम पर लौटे प्रदेश के जाने माने एंकर श्रवण तम्बोली ,जज्बा कमाल का
आज जब कोरोना काफी लोगो को अपनी मुह में समाते जा रहा है, कोरोना के।प्रति लोगो के मन मे डर बैठा हुआ है ।ज्यादातर डर लोगो को मार रहा ।वही प्रदेश के बड़े एंकर में शामिल श्रवण तम्बोली भी इसकी चपेट में आ गए थे पर उन्होंने एक मिसाल पेश किया बिना डरे गाइडलाइंस का पालन करते हुए जल्दी स्वस्थ होकर अपने काम पर लौट आये
श्रवण तम्बोली को चाहने वाले काफी लोग है साथ ही इनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है जिससे काफी लोगो का मनोबल जो कोरोना की वजह स टूट गया था निश्चित रूप से बढ़ेगा ।