Chhattisgarh

कोरिया जिले में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे ध्वजारोहण

कोरिया जिले में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे ध्वजारोहण

दुर्गा केसरवानी कोरिया /स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए कोरिया जिले में तैयारियां की जा रही है। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर  में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगें और परेड की सलामी लेगें। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा।

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के निर्धारित मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि श्री महंत प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगें। 9 बजकर 2 मिनट पर गार्ड ऑफ ऑनर तथा 9 बजकर 5 मिनट पर मुख्य अतिथि का उदबोधन होगा।9 बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जायेगा। इसके पश्चात् 9 बजकर 50 मिनट पर जिले के कोरोना योद्धाओं का सम्मान तथा 10 बजे कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा।

Related Articles

Back to top button