कृति गिटार क्लास का नया बैच 27 मार्च से शुरू,गिटार में अपना उत्कृष्ट स्थान बना चुका है ये संस्थान,लगातार बढ़ रही संस्थान की लोकप्रियता

कृति गिटार क्लास का नया बैच 27 मार्च से शुरू,गिटार में अपना उत्कृष्ट स्थान बना चुका है ये संस्थान,लगातार बढ़ रही संस्थान की लोकप्रियता

बिलासपुर- समय बड़ी तेजी से बदल रहा है पहले पढ़ाई को ही पर्याप्त मान लिया जाता था, पर समय के साथ यह धारणा खत्म हो गई आधुनिक युग में पढ़ाई के साथ साथ कुछ अलग करने और सीखने की चाह बच्चे, स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा, गृहणी लोगो मे देखा जा रहा है,

कृति गिटार क्लास की संचालिका संस्कृति शर्मा गिटार क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट स्थान बना चुकी है, अब इन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है कृति गिटार क्लास बिलासपुर समेत प्रदेश में एक जाना पहचाना गिटार क्लास बन चुका है

संस्कृति शर्मा बताती है हमारा उद्देश्य लोगों को गिटार की बारीक से बारीक जानकारी दी जाती है ,और सिखाया जाता है ,जिसके माध्यम से लोग अपना गिटार क्षेत्र में कैरियर भी बना सकते हैं और बना रहे है आधुनिक समय में गिटार सीखने वाले प्रोफेशनल की मांग हर जगह बढ़ी है विशेषकर फिल्मों में एल्बम में गिटार प्रोफेशनल की मांग बहुत बढ़ी हुई है इसमें अच्छे पैसे के साथ नेम फेम भी मिल रहा है

युवाओं का जबरदस्त रुझान गिटार में आ रहा है , संस्कृति बताती है आज के समय में गिटार मानसिक अवसाद को भी कम करता है क्योंकि गिटार संगीत का एक रूप है, संस्कृति शर्मा गिटार क्षेत्र में प्रदेश में उत्कृष्ट स्थान रखती है साथ ही न्यूज़ नेशनल अवार्ड से भी नवाजी जा चुकी है उन्होंने बताया 27 मार्च से हमारा नया बैच शुरू हो रहा है,साथ हो वो ऑनलाइन गिटार क्लास भी लेती है जिससे उन लोगो को आसानी हो जो दूर ह या काम की वजह से रोज क्लास आ नही सकते।

Related Articles