ChhattisgarhPoliticsRaipur
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा को लेकर CM बघेल का बयान।
केन्द्र सरकार ने कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की पॉलिसी बना ली है: सीएम भूपेश

अक्षय अजय बेहरा (ब्यूरो हेड, छत्तीसगढ़), रायपुर: कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को गुजराज के सूरत की सेशन कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता मोदी सरकार पर वार कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मामले में मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक दिवालिएपन की शिकार हो गई है। कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की पॉलिसी केन्द्र सरकार ने बना ली है। कभी ईडी और कभी आईटी के छापे मारे जा रहे हैं। इससे भी कुछ नहीं बिगड़ा तो व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एक के बाद एक ट्वीट कर इस केन्द्र की मोदी सरकार को घेरा है।