कलेक्टर ने विभिन्न विभाग प्रमुखों की ली विशेष बैठक
शासन की विभिन्न योजनाओं का उचित क्रियान्वयन तथा जन जन तक लाभ पहुंचाना प्रत्येक शासकीय अधिकारी कर्मचारी का कर्तव्य-कलेक्टर
गौरेला पेंड्रा मरवाही 4 अक्टूबर 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभा कक्ष में विभिन्न विभाग प्रमुखों की विशेष बैठक ली है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करते हुए योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना प्रत्येक शासकीय अधिकारी कर्मचारी का कर्तव्य है।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण, खरीफ 2021 अंतर्गत गिरदावरी कार्य, स्वामी आत्मानंद स्कूलों का संचालन तथा हिंदी माध्यम सहित शिक्षकों की नियुक्ति, अधोसंरचना विकास, लोक सेवा गारंटी के प्रकरण, क्रियाशील गौठान निर्माण, चारागाह निर्माण, गोबर खरीदी कार्य, धान खरीदी, बारदानों की स्थिति, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के कार्य, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना मे अब तक पंजीकृत मजदूरों की संख्या, हाट बाजार क्लीनिक योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, जल जीवन मिशन के कार्य, आश्रम, छात्रावास अपग्रेडेशन, श्रम कार्ड पंजीयन, आयुष्मान कार्ड पंजीयन इत्यादि अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली तथा संबंधित विभागों को उचित क्रियान्वयन किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन तथा क्रेडा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी नियमित उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को जिले में संचालित स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम, छात्रावास इत्यादि की व्यवस्थाओं का नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी सी एक्का, परियोजना निदेशक श्री आर. के. खुटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।