ChhattisgarhGaurella pendra marwahi

*कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के कार्यो की ली समीक्षा बैठक*

*कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के कार्यो की ली समीक्षा बैठक*

कमलेश चन्द्रा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : 19 अगस्त 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी द्वारा आज परियोजना प्रशासक सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विकासखंडों में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली गई है । बैठक में उन्होने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतवार हितग्राही किसानों की संख्या, फसल क्षेत्र, पंजीकृत किसानों की संख्या और राजस्व विभाग के अधिकारियों से गिरदावरी कार्यों की जानकारी ली तथा सीमांकन, नामांतरण, बटवारा इत्यादि विभिन्न कार्यो सहित राजस्व न्यायालयों में लंबित पटवारी प्रतिवेदनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

 

इसके साथ ही उन्होने गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानवार अब तक वर्मीखाद, सुपरकम्पोस्ट के निर्माण और उठाव की जानकारी लेते हुए गौठानवार गोधन खरीदी सहित चल रहे कार्याे की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतवार पंजीकृत व्यक्तियांे की संख्या, किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों की संख्या सहित अब तक बनाए गए किसान क्रेडिट कार्ड कि संख्या की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है। बैठक मे वन विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकरी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button