एलआईसी बंद करने जा रही है अपनी सबसे बड़ी धन वर्षा पॉलिसी।

अक्षय अजय बेहरा, नई दिल्ली: एलआईसी में आप भी आपका पैसा निवेश करते है और उसका कारण यह है की हम सबकों यहां से पैसा वापस मिलने की गांरटी होती है। ऐसे में आप भी इसका ही चुनाव करते है और बढिय़ा से बढिय़ा स्कीम में अपना पैसा निवेश करते है। लेकिन एलआईसी अपनी सबसे बड़ी स्कीम को बंद करने जा रही है।

जानकारी सामने आई है की सबसे ज़्यादा रिटर्न देने वाली धन वर्षा पॉलिसी को एलआईसी जल्द बंद करने जा रही है। ऐसे में अगर आपने इस पॉलिसी में निवेश किया है तो आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि इस स्कीम की लास्ट डेट क्या है।
खबरों की माने तो यह पॉलिसी इस तिमाही यानी 31 मार्च, 2023 तक चलेगी। इसके बाद यह खत्म हो जाएगी। इस पॉलिसी की खास बात ये है कि यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है। इस स्कीम में सेविंग और सिक्योरिटी दोनों मिलती है साथ ही साथ असामयिक मृत्यु के मामले में मृत्यु लाभ भी देती है, साथ ही मैच्योरिटी पर पूरा लाभ देती है।

Related Articles