Bilaspur

एकेदिमिका हायर एजुकेशन ने सीबीएसई में लहराया परचम, पहले ही साल में सफलता के नए आयाम गढ़े,अभिभाको ने फेकल्टी की कड़ी मेहनत की सराहना की ।

एकेदिमिका हायर एजुकेशन ने सीबीएसई में लहराया परचम, पहले ही साल में सफलता के नए आयाम गढ़े,अभिभाको ने फेकल्टी की कड़ी मेहनत की सराहना की ।

एकेडमिका हायर एजुकेशन ने पहले ही साल में सफलता के नए आयाम स्थापित कर दिए है, उच्च प्रशिक्षित फेकल्टी की कड़ी मेहनत का परिणाम आये रिजल्ट में स्पस्ट तौर पर दिख रहा,सफलता के इस नए आयाम के बाद संस्था के डायरेक्टर ने बताया हमारा उद्देश्य भीड़ बढ़ाना विज्ञापन के माध्यम से बच्चो और अभिभाको को आकर्षित करके मार्केटिंग करना बिल्कुल नही था

,हमारी संस्था और फेकल्टी कोटा जैसी उच्च शिक्षा और उस लेबल की पढ़ाई यहाँ देना चाहते थे, आज इस सफलता का श्रेय उन बच्चो और अभिभाको को जाता है जिन्होंने हम पर विश्वास किया और हमे खुशी है कि हम उनके विश्वास पर खरे उतरे । उन्होंने बताया हमारे इंस्टीट्यूट से स्वास्तिक जेना(95.2%), नम्या कश्यप (93%), भावेश (80%), मानसी राठौर, हर्ष 12 वीं सीबीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और हम
उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है साथ ही एकेडमिका आगे भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखेगा ।

Related Articles

Back to top button