उत्तरप्रदेश: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस चलाएगी 75 घंटे का ‘जय भारत महा संपर्क’ अभियान, 90 लाख लोगों से कांग्रेस पार्टी संपर्क करने का ये है मास्टर प्लान..
अभियान 19 से 21 अगस्त तक चलाया जाएगा.
UP विधान सभा चुनाव 2022: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता 30 हजार ग्राम सभाओं में प्रवास करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देश में जय भारत महा संपर्क अभियान चलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौराऩ उन्होंने बड़ा ऐलान किया. लल्लू ने कहा कि 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस पूरे प्रदेश में 75 घंटे का ‘जय भारत महा संपर्क’ अभियान चलाएगी. यह अभियान 19 से 21 अगस्त तक चलाया जाएगा. इस दौरान 90 लाख लोगों से कांग्रेस पार्टी संपर्क करेगी.
अजय कुमार लल्लू के मुताबिक, पहले दिन मेरा गांव, मेरा देश संवाद कार्यक्रम होगा, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता गांव में चौपाल लगाएंगे. वे प्रत्येक ग्राम सभा में जाएंगे और किसानों -लोगों के जीवन में आ रही समस्याओं पर बात करेंगे.
बता दें, अभियान के दूसरे दिन 20 अगस्त को राजीव गांधी का जन्मदिन है. इस दिन पार्टी के कार्यकर्ता करीब 30 हजार ग्राम सभाओं में जाएंगे. इस दौरान वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करेंगे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को शपथ दिलाएंगे, जिसके बहाने वह लोगों को मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताएगी.
जय भारत महा संपर्क अभियान के तीसरे दिन श्रमदान का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता लोग गांव में मिलकर श्रमदान करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी, मीडिया संयोजक ललन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सोहेल अख्तर अंसारी, पूर्व सांसद राजा रामपाल, प्रवक्ता अशोक सिंह समेत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बता दें, कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है. बुधवार को 38 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा के बाद अब कांग्रेस गांवों में अपना सियासी आधार बढ़ाने के लिए जन संवाद शुरू करने जा रही हैं. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सूबे के 30 हजार गांव और वार्डों में 75 घंटे का प्रवास कर लोगों के साथ संवाद स्थापित करेंगे.