ChhattisgarhRaipurUncategorized
इनकम टैक्स की दबिश: रायपुर के बड़े ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित घर और उरला स्थित प्लांट पर आईटी की टीम ने मारा छापा…
रायपुर के बड़े कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा, घर और प्लांट पर एक साथ दी दबिश

रायपुर: रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर इनकम टैक्स की दबिश पड़ी है। अनुपम नगर स्थित घर और उरला स्थित प्लांट पर आईटी की टीम ने छापा मारा है।
आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के अनुपम नगर स्थित घर और उरला स्थित प्लांट पर एकसाथ कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक नितिन अग्रवाल ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक हैं।
कारोबारी नितिन अग्रवाल के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। इनकम टैक्स के अफसर छापेमारी को लेकर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।