आमजन तक उचित स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने डॉक्टर्स एवं नर्स की लगाई कलेक्टर ने ड्यूटी
हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ की लगाई गई ड्यूटी*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 अगस्त 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के दिशा निर्देशन में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।
आमजन तक उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय से जिले के सभी विकास खंडों के विभिन्न हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के लिए विभिन्न निर्धारित दिवसों में संस्था प्रभारी के रूप में विभिन्न चिकित्सा अधिकारी (एमओ), आयुष चिकित्सा अधिकारी (एएमओ), ग्रामीण चिकित्सा सहायक (आरएमए), इत्यादि की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके उचित क्रियान्वयन के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों, अनुविभागीय दंडाधिकारियों तथा स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।