आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक आयोजित

आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक आयोजित

गौरेला पेंड्रा मरवाही 23 सितंबर 2021/ जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी की अध्यक्षता में विगत दिवस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया विकासखंड मरवाही में आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणवेश व्यवस्था, भोजन हेतु बर्तन की व्यवस्था , बिस्तर , खेलकूद की सामग्री ,भोजन की मीनू चार्टवार भोजन व्यवस्था, शैक्षणिक व्यवस्था , कक्षावार एवं पाठ्यक्रमवार शिक्षक व्यवस्था, अतिथि शिक्षक, स्वास्थ्य की व्यवस्था, गार्ड , मैदान समतलीकरण , बच्चों का दल गठन ,सामग्री क्रय इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री के एस मसराम, श्री एस.एन.साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा, श्री अरविंद गेदाम उपसंचालक समाज कल्याण विभाग ,श्री एम.एस.पोर्ते सहायक प्राध्यापक डाइट ,श्रीमती आरती तिवारी प्राचार्य टीकर गौरेला , श्री वीपी कुर्रे प्राचार्य एकलव्य लाटा ,श्री आई पी श्रीवास्तव प्राचार्य एकलव्य नेवासा ,श्री ए के वर्मा प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डोंगरिया ,अधीक्षक अधिक्षिकाएं सहित अन्य स्टॉफ और बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles