अलग-अगल 04 स्थानों से अवैध सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को थाना चिरमिरी की टीम ने पकड़ा
थाना चिरमिरी
दुर्गा केसरवानी, कोरिया/पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर चिरमिरी में लगातार सट्टा, जुआ, शराब एवं कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 06/09/21 को मुखबीर की सूचना पर अलग-अलग 04 स्थानों से सट्टा-पट्टी काट कर जुआ खिलाने वालो पर कार्यवाही किया गया-
▪️अपराध क्रमांक 305 /21 के तहत कमलेश सिंह आजाद नगर के पास से ₹800 की सट्टा पट्टी व ₹800 नगद
▪️अपराध क्रमांक 306 /21 धारा 4 क जुआ एक्ट राजेंद्र गुप्ता उर्फ मुन्ना कपूर सिंह ₹1000 का लिखा हुआ सट्टा पट्टी व ₹1000 नगद
▪️ अपराध क्रमांक 307/ 21 धारा 13 क जुआ एक्ट सतेंद्र सिंह ग्रीन साफ-सफाई हल्दी बाड़ी के पास से ₹800 का लिखा हुआ सट्टा पट्टी व ₹800 नगद
▪️अपराध क्रमांक 308 / 21 धारा 4 क जुआ एक्ट कन्हैया मरिया स्कूल के पास छोटा बाजार के पास से ₹1000 की सट्टा पट्टी ₹1000 नगद
जप्त कर धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।