अब 90 लाख की गाड़ी में घूमेगा चाय वाला।
‘MBA Chai Wala’ ने खरीदी 90 लाख की गाड़ी।
अक्षय अजय बेहरा (ब्यूरो हेड, छत्तीसगढ़), नई दिल्ली : बड़े बुजोर्गों का कहना है कि अगर गुजारा करना है तो नौकरी करो और अगर जिंदगी में कुछ हासिल करना है तो अपना खुद का व्यापार. ‘MBA Chai Wala’ के नाम से अपना स्टार्ट अप शुरू करने वाले प्रफुल्ल बिल्लोर ने इस कहावत को भली-भांति चरितार्थ कर दिखाया है। अब प्रफुल्ल बिल्लोर के बारे में बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसे जानकर आप उनकी जबरदस्त कामयाबी का अंदाजा लगा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रफुल्ल बिल्लोर ने हालही में मर्सिडीज की एक कार खरीदी है जिसका मार्केट रेट 90 लाख रुपये है। प्रफुल्ल ने खुद इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में प्रफुल्ल के साथ उनके परिवार के लोग भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में प्रफुल्ल बिल्लोर गाड़ी से जुड़े कागजों पर साइन करते दिखाई दे रहे हैं। वे इस मौके पर एक केक काटकर अपनी खुशी भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक टेक्सट लिखा हुआ आता है, ‘करोड़पति भाई, एमबीए चायवाला। अपने विजन को पकड़कर रखो और मेहनत पर भरोसा करो।’ प्रफुल्ल बिल्लोर ने 3 दिन पहले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। उन्होंने इस उपलब्धि पर बहुत सारे लाइक और कमेंट मिल रहे हैं।